पुणे की बेकरी में आग, अंदर सो रहे 6 कर्मियों की मौत - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 30 December 2016

पुणे की बेकरी में आग, अंदर सो रहे 6 कर्मियों की मौत

पुणे। पुणे की एक बेकरी में शुक्रवार तड़के आग लगने से अंदर सो रहे छह मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।

पुणे पुलिस नियंत्रण अधिकारी के मुताबिक, शहर के कोंडवा में 'बेक्स एंड केक्स' बेकरी में यह आग सुबह लगभग 5.45 बजे लगी। ऐसा माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

यह छह मजदूर उत्तर भारत से काम की तलाश में यहां आए थे। बेकरी में आग लगने के समय मजदूर सोए हुए थे।

बचावकर्मियों का कहना है कि बेकरी मालिक ने बेकरी का बाहर से ताला रखा था जिससे मजदूर अंदर फंसे रहे और बचावकार्य गंभीर रूप से बाधित हुआ।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status