सागरिका ने युवराज सिंह के साथ पोस्ट की फोटो, हेजल को हुई जलन - JBP AWAAZ

Friday, 29 December 2017

demo-image

सागरिका ने युवराज सिंह के साथ पोस्ट की फोटो, हेजल को हुई जलन

1514520485yuvraj
मुंबई में हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस इवेंट की फोटोज भी खूब लाइक और शेयर की जा रही हैं. इसी बीच इस इवेंट में पहुंचे युवराज सिंह और जहीर खान की वाइफ सागरिका घाटगे की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हुआ यूं कि सागरिका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर युवराज के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ट्वीनिंग विद मिस्टर सिंह. इस फोटो में देखकर पता लगता है कि दोनों की ड्रेस का कलर काफी मिलता जुलता है.

इस फोटो के पोस्ट होने के बाद युवराज की वाइफ हेजल कीच ने मजाकिया अंदाज में सागरिका की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे ऐसा लगता है कि मुझे भी जहीर खान के साथ मैचिंग का आउटफिट पहनना चाहिए था.

हेजल का ये कमेंट करना था कि यूजर्स ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया कि अपने पति को सागरिका के साथ देखकर हेजल को जलन हुई है.

बता दें कि सागरिका और जहीर खान भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी और हनीमन की चर्चा लगातार खबरों में बनी हुई है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *