राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे में मरने वालों की सुख्या 20 से बढ़कर 32 तक पहुंच गई है. मृतकों में राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल बताए जा रहे है. इनमें से 10 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है और शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
यह हादसा बनास नदी पार करते हुए यात्री बस के अनियंत्रित होने से हुआ. बस नदी में जा गिरी और उसमें सवार लोगों में से 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब 25 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के वक्त बस में 45 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं.
हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया. नदी से यात्रियों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और करीब 25 लोगों को बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल बस को नदी से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.
हादसे के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है.
कोहरा ने मचाया कोहराम या झपकी ने ली लोगों की जान
हादसे का शिकार बस सुबह 7 बजे सवाई माधोपुर से दौसा जिले के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में कोहरा पसरा था और सर्दी भी ठिठुरन वाली थी. इसी बीच बनास नदी से गुजरते हुए बस अनियंत्रित हो गई. यह हादसा ड्राइवर को झपकी के चलते हुआ या कोहरे की वजह अभी पता नहीं चली है. पुलिस के अनुसार फिलहाल घायलों को उपचार दिलाने और मृतकों के शव निकालने का काम किया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment