अधिक मेहनत से भी मिल रही है निराशा, करें ये काम जल्द होंगे successful - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 29 November 2017

अधिक मेहनत से भी मिल रही है निराशा, करें ये काम जल्द होंगे successful

काम ​कैसा भी क्यों ना हो यदि आप उस पर मन लगाते हैं तो वह सफल हो जाता है, लेकिन कई बार अधिक मेहनत करने पर भी वो सब हासिल नहीं हो पाता जिसकी हम कामना करते हैं। ये सब घर से संबधित वास्तु की कई गलतियों के कारण हो सकता है जिन पर हम ध्यान नही देते और परेशानियों का सामना करते रहते हैं इसलिए इन सभी चिंताओं से मुक्ति के लिए वास्तु के इन उपाय पर गोर करें।

पूजा करते समय भगवान पर अर्पित किए हुए फूल पूरा समय वहीं रहने देने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है इसलिए सुबह चढ़ाए पुष्पो को शाम के समय मंदिर से हटा देना चाहिए।

घर में दूध को कभी भी खुला न रखें यदि दूध गर्म हो तो उसे केवल जाली से ढकें।

घर में तिजोरी के समीप व सोईघर में जूते चप्पल पहनकर न जाएं इन जगहों पर जूते चप्पल पहन कर जाने से कई प्रकार के नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है।

घर में सदैव खाना खाने से पूर्व प्रतिदिन गाय को भोजन करवाना चाहिए जिससे परिवारिक सदस्यो का स्वास्थ्य ठीक रहता है और धन सम्बंधी समस्याओं का सामना नही करना पड़ता.

घर में कांटेदार पौधे रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है इसलिए इस प्रकार के पौधे को भूलकर भी अंदर न रखे

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status