संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' तो कई दिनों से विवादों में है ही, इसके साथ ही फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण भी सुर्खियों में हैं. श्री राजपूत करणी सेना ने उनका सिर काटने, नाक काटने और उन्हें जिंदा जलाने तक की धमकी दे दी है. इसी बीच वो अपनी एक तस्वीर के कारण भी ट्रोल हो गई हैं.
दीपिका ने शुक्रवार को अपने दोस्त आदित्य नारायण के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की थी. जिस पर लोगों ने भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया.
यूजर्स ने लिखा- कपड़े पहनने आते नहीं और आ गई रानी बनने, बन पद्मावती. इसी कमेंट को अलग-अलग इंस्टाग्राम हैंडल्स से शेयर किया गया.
'पद्मावती' की बात करें लतो फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर से आगे बढ़ा दी गई है. फिल्म कब रिलीज होगी ये पता नहीं. आपको बता दें कि फिल्म को मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बैन कर दिया गया है.
No comments:
Post a Comment