आज का शुभाशुभ: सोमवार दि॰ 20.11.17, चंद्र वृश्चिक राशि व जेष्ठा नक्षत्र, भाग्यांक 5, शुभ दिशा उत्तर, शुभरंग हरा, राहुकाल प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक।
आज का विशेष उपाय: मुसीबतों से मुक्ति हेतु शिवलिंग पर दूध व तिल चढ़ाएं।
आज का महामंत्र: ॥ श्रां चंद्राय दोषाकराय नमः॥ इस चंद्र मंत्र से दोषों से मुक्ति मिलती है।
मेष: टाईप अनुसार लोगों से जुडें। मूर्ख व्यक्तियों से पीछा छूटेगा। निकटस्थ यात्रा फायदेमंद रहेगी। फ्रैंड सर्कल बढ़ाने से फायदा मिलेगा।
वृष: अपने काम से काम रखेंगे तो फायदे में रहेंगे। मुफ्त में सलाह देना छोड़ें, अर्थ का अनर्थ निकलेगा। सरकारी अफसरों संग सूझबूझ से चलें।
मिथुन: बिजनैस में मित्रों की सलाह माने। अंधविश्वास से बचें व समझदारी से काम लें। स्टूडैंट्स को मन लगाकर पढ़ने से सफलता मिलेगी।
कर्क: आत्मविश्वास से कार्य करें और घर के अधूरे काम निपटा दें। कानूनी विवाद सुलझेंगे। रूठे स्वीट हार्ट को मनाने में कामयाबी मिलेगी।
सिंह: शाम को एनर्जेटिक व कॉन्फिडैंट फील करेंगे। दूसरों के काम में टांग अड़ाने से बचें। शाम को सोशल गैदरिंग में जाने का मौका मिलेगा।
कन्या: दोस्तों व सहकर्मियों का अनकंडीशनल सपोर्ट मिलेगा। सभी को धन्यवाद दें। किसी को भी कम न आंके। सफलता से सुकून मिलेगा।
तुला: लेन-देन पर पूरा ध्यान दें। टैक्स मसले सुव्यवस्थित करें। प्रोफैशनल डील करने हेतु समय अनुचित है। बिजनैस बढ़िया मुनाफा देगा।
वृश्चिक: टीम वर्क में गलतफहमियां आएंगी। आत्मविश्वास रखकर करियर व रोमांस के मामले सुलझाएं। सीनियर्स को नए आइडियाज दें।
धनु: फाइनैंशियल मामले सैटल होंगे। पैंडिंग वर्क कम्प्लीट करें। रोमांटिक रिलेशनशिप को गंभीरता से लें। पेपरवर्क तत्परता से कंप्लीट करें।
मकर: करीबी दोस्तों से फाइनैंशियल सलाह लें। बिजनैस मुनाफे-इन्वैस्टमैंट करना लाभदायक रहेगा। अकाउंटेंट से राय मशविरा जरूर करें।
कुंभ: परिजनों की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें। नए आइडियाज खास मौकों के लिए सुरक्षित रखें। अर्जेंट वर्क कल तक छोड़ दें।
मीन: जरूरी मामलात पर राय बनेगी। रोमांटिक प्लान सक्रिय होंगे। सहकर्मी आप पर पूरा विश्वास कर पाएंगे। नए आइडियाज लिखकर रखें।
No comments:
Post a Comment