टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 5 नवंबर को अपना 29वां जन्मदिन मनाया था। इस बर्थडे के साथ ही ये तय हो गया कि वो सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे। हालांकि इस खास मामले में विराट ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ दिया है।
29 साल की उम्र से पहले वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 29 साल की उम्र से पहले 43 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीते थे। वहीं विराट के खाते में 25 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड रहे। हालांकि विराट ने गांगुली को पीछे छोड़ दिया, जिनके खाते में 29 साल की उम्र तक 24 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड थे।
विराट को अपना आखिरी 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड इसी साल 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में मिला था। उन्होंने 107 गेंद पर 92 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी। विराट वैसे तो तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ते आ रहे हैं, लेकिन ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।
No comments:
Post a Comment