कभी पंगे की वजह से छोड़ा था कलर्स चैनल, अब सलमान खान के शो पर जाएंगे कपिल शर्मा - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 9 November 2017

कभी पंगे की वजह से छोड़ा था कलर्स चैनल, अब सलमान खान के शो पर जाएंगे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा की अप-कमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इसके चलते कपिल ने अब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कमर कस ली है। फिल्म प्रमोशन को लेकर कपिल कलर्स चैनल के ‘बिग-बॉस सीजन 11’ में भी जाएंगे। कुछ वक्त पहले कपिल अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कई सारे स्टार्स को इनवाइट किया करते थे। इस बीच ये सितारे कपिल के शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते थे। वहीं अब कपिल कलर्स के ही शो ‘बिग-बॉस’ में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे।
ज्ञात हो, कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की शुरुआत कलर्स चैनल से की थी। इस दौरान उन्हें इस शो के माध्यम से सफलता भी हासिल हुई। लेकिन इस बीच कपिल और चैनल के बीच कुछ अन-बन हो गई। इसके बाद कपिल सोनी टीवी पर अपना शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लेकर आए। लेकिन कहते हैं ना इतिहास खुद को दौहराता है। अब कपिल एक बार फिर से कलर्स के चैनल पर नजर आएंगे। इस बार वह अपनी अप-कमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ के प्रमोशन के लिए बिग-बॉस के मंच पर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ शुक्रवार या शनिवार को कपिल सलमान के साथ शूट करने जा रहे हैं।’

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status