गुजरात विधानसभा चुनाव की जंग को फतह करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फुलफॉर्म में हैं. राहुल लगातार गुजरात के एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं. इस कड़ी में आज फिर राहुल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात है. कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात के पोरबंदर में मछुआरों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राहुल अहमदाबाद के दलित शक्ति केंद्र भी जाएंगे.
राहुल गुजरात में लगातार हर समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस बार राहुल मछुआरों से मिलेंगे. राहुल गांधी सुबह 10 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे वो पोरबंदर के मछुआरों से मुलाकात करेंगे और 11 से 12 बजे के बीच मछुआरों की एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी दोपहर सवा एक बजे पोरबंदर से अहमदबाद के लिए रवाना होंगे. 2.30 बजे राहुल दलितों के स्वाभिमान माने जाने वाले दलित शक्ति केंद्र में जाकर छुआ-छूत कुप्रथा को खत्म करने लिए शपथ भी लेंगे.
शाम सवा चार बजे से पांच बजे तक राहुल गांधी अहमदाबाद के टैगोर हाल में हेल्थ सेक्टर से जुड़े हुए लोगों के साथ मुलाकात और चर्चा करेंगे. इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल्स, नर्स और स्मॉल स्केल फार्मास्युटिकल निर्माताओं के प्रतिनिधि होंगे.
इसके बाद 7:30 बजे बजे शाम को अहमदबाद के नरोदा इलाके में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
No comments:
Post a Comment