अमित शाह का साथ देने आज केरल पहुंचेंगे योगी, BJP निकाल रही 'जन रक्षा' यात्रा - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 4 October 2017

अमित शाह का साथ देने आज केरल पहुंचेंगे योगी, BJP निकाल रही 'जन रक्षा' यात्रा


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) केरल में निकाली जा रही अपनी 'जन रक्षा' यात्रा को और मजबूती देने की तैयारी कर चुकी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को केरल बुलाया गया है। शाह मंगलवार को केरल पहुंचे थे वहीं योगी आज वहां जाकर उनका साथ देंगे। 
 
योगी भाजपा के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनको केरल में रैली के लिए बुलाया गया है। इसकी वजह योगी की छवि मानी जा रही है। यात्रा के लिए बीजेपी ने 'जिहादी-लाल आतंक के खिलाफ सबको खड़ा होना चाहिए' का नारा दिया है। माना जा रहा है कि इससे बीजेपी अपना हिंदू वोट बैंक मजबूत करना चाहती है।

भाजपा की जन रक्षा यात्रा वामपंथियों की बढ़ती हिंसक घटनाओं के खिलाफ है। मंगलवार को कन्नूर में शाह ने रैली की थी। रैली को संबोधित करते हुए शाह ने राज्य के सीएम पिनराई विजयन पर निशाना साधा था।

शाह ने कहा था कि केरल में अबतक भाजपा और आरएसएस के 120 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं जिसके लिए सीधे तौर पर सीएम विजयन जिम्मेदार हैं। शाह ने केरल पहुंचकर सबसे पहले कन्नूर स्थित शिव मंदिर और राजा राजेश्वर मंदिर के दर्शन किए थे।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status