प्रद्युम्न मर्डर केस: स्कूल के रीजनल और HR हेड गिरफ्तार, लाठीचार्ज करने पर SHO सस्पेंड - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 11 September 2017

प्रद्युम्न मर्डर केस: स्कूल के रीजनल और HR हेड गिरफ्तार, लाठीचार्ज करने पर SHO सस्पेंड

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या के बाद नाराज पैरेंट्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अभिभावकों के प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. मृतक प्रद्युम्न के पिता बरुण ठाकुर सीबीआई जांच की मांग के लिए आज सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. वहीं आरोपी कंडक्टर अशोक कुमार की पुलिस रिमांड भी आज खत्म हो रही है.

आज पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट पेश करने वाली है. पुलिस और राज्य सरकार ने दावा किया है कि सात दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाएगी. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर हो गया था। बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कटा पाया गया। बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर को अरेस्ट किया है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status