GST के बाद पहले आम बजट की तैयारियों में जुटा वित्त मंत्रालय, जानिए किस तरह होगा खास - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 11 September 2017

GST के बाद पहले आम बजट की तैयारियों में जुटा वित्त मंत्रालय, जानिए किस तरह होगा खास

नई दिल्ली: देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद मोदी सरकार अगले वित्तीय वर्ष के लिए आम बजट पेश करेगी। वर्ष 2018-19 के लिए पेश किए जाने वाले आम बजट की तैयारियां अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी। बता दें, ये एनडीए सरकार अंतिम पूर्ण आम बजट होगा, क्योंकि साल 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। 

इस लिए जल्द ही वित्त मंत्रालय विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए समयसीमा जारी करेगा। फिलहाल अगला बजट फरवरी में पेश किया जाना तय है। आजाद भारत के पहले कर सुधार कहे जाने वाले जीएसटी को 1 जुलाई 2017 को लागू कर दिया गया था। वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में टैक्स का वर्गीकरण अलग था। 

अगले बजट में कई अप्रत्यक्ष करों के खत्म हो जाने के कारण बजट में बड़े बदलाव करने होंगे। एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि जीएसटी दरों के बारे में निर्णय केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल करेगी। ऐसे में 2018-19 के बजट में जीएसटी से संबंधित कोई टैक्स प्रस्ताव नहीं होगा।

बजट में सरकार की नई योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ केवल प्रत्यक्ष कर (व्यक्तिगत इनकम टैक्स और कार्पोरेट टैक्स) के मामले में बदलाव के प्रस्ताव होंगे। इसके अलावा सीमा शुल्क का प्रस्ताव होगा।

अधिकारी के मुताबिक जब से जीएसटी काउंसिल की ओर से जीएसटी दरें तय की गई हैं, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली करते हैं और उसमें अन्य राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं।

काउंसिल ने 9 सितंबर को हुई बैठक में रोजमर्रा के इस्तेमाल की करीब 40 वस्तुओं पर लगने वाली जीएसटी दर को कम किया है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status