Emmy Awards 2017: प्रियंका चोपड़ा ने बिखेरा जलवा, देखें विनर्स की लिस्ट - JBP AWAAZ

Breaking

Monday, 18 September 2017

Emmy Awards 2017: प्रियंका चोपड़ा ने बिखेरा जलवा, देखें विनर्स की लिस्ट

लॉस एंजेलिस में हुए एमी अवार्ड्स 2017 के लिए सभी में काफी उत्साह बना हुआ था। प्रियंका का जलवा यहां भी बरकरार रहा। इस इवेंट में प्रियंका व्हाइट गाउन में अवार्ड देने पहुंची थी। 
हालांकि हमेश की तरह इस बार प्रियंका की ड्रेस को ज्यादा कॉमप्लिमेंट नहीं मिल रहे हैं लेकिन प्रियंका ने लुक्स और मेकअप की बात करें तो जबरदस्त था। अगर आपने नहीं देख पाएं है 69वें एमी अवार्ड्स तो यहां देखिए किस-किस ने मिला कौन सा अवार्ड। 
आउटस्टेंडिंग ड्रामा सीरीज- 'द हैंडमेड्स टेल्स'
आउटस्टेंडिंग कॉमेडी सीरीज- 'वीप'
आउटस्टेंडिंग लिमिटेड सीरीज- 'बिग लिटिल लाइज'
आउटस्टेंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- ऐलिजाबेथ मौस को 'द हैंडमेड्स टेल्स' के लिए
आउटस्टेंडिंग लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज- स्ट्रलिंग के. ब्राउन को 'दिस इज अस' के लिए
आउटस्टेंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और मूवी- निकोल किडमैन को 'बिग लिटिल लाइज' के लिए
आउटस्टेंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और मूवी- रिज अहमद को 'द नाइट ऑफ' के लिए
आउटस्टेंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- जूलिया लुइस को 'वीप' के लिए
आउटस्टेंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- डोनाल्ड ग्लोवर को 'अटलांटा' के लिए
आउटस्टेंडिंग स्पोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- केट मैककिनौन को 'सैटरडे नाइट लिव' के लिए
आउटस्टेंडिंग स्पोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- एलिक बाल्डविन को 'सैटरडे नाइट लिव' के लिए
आउटस्टेंडिंग स्पोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- एन्न डौड् को 'द हैंडमेड्स टेल्स' के लिए
आउटस्टेंडिंग स्पोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज- जॉन लिथगो को 'द क्राउन' के लिए
आउटस्टेंडिंग स्पोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और मूवी- लॉरा डर्न को 'बिग लिटिल लाइज' के लिए
आउटस्टेंडिंग स्पोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और मूवी- एलेक्सजेंडर स्कार्सगार्ड को 'बिग लिटिल लाइज' के लिए
आउटस्टेंडिंग गेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज- गेराल्ड मैकरेनी को 'दिस इज अस' के लिए
आउटस्टेंडिंग गेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- ऐलेसिस ब्लिडल को 'द हैंडमेड्स टेल्स' के लिए

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status