पनामा पेपर्स मामले में बच्चन परिवार पर कस सकता है शिकंजा - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 28 September 2017

पनामा पेपर्स मामले में बच्चन परिवार पर कस सकता है शिकंजा

पनामा पेपर्स मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के सदस्यों के जवाब मिल गए हैं.  बच्‍चन परिवार को जल्द ही सम्मन किया जा सकता है.

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बच्चन परिवार को कुछ समय पहले नोटिस जारी कर 2004 के बाद से आरबीआई की एलआरएस योजना के तहत विदेश भेजे गए धन के बारे में जानकारी देने को कहा था.

उन्होंने बताया कि 'फेमा' के तहत जारी नोटिस के जवाब ईडी को मिल गए हैं. सूत्रों ने बताया कि जवाब मिल गए हैं. उन्हें जांच के तहत जल्द सम्मन किया जा सकता है.

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन का नाम पनामा पेपर्स मामले आया था और इस मामले की जांच आयकर विभाग भी कर रहा है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status