सुबे में चोर लुटेरों से आम आदमी त्रस्त हो चुके हैं और सिर्फ आम आदमी ही नहीं अच्छे अच्छे VIP परिवार की संपत्तियां भी सुरक्षित नहीं रह गई है और इन चोरियों को बढ़ावा देते हैं वह लोग जो हो चोरों से माल खरीद कर और मार्केट में बेचने की व्यवस्था करते हैं चोरी का माल खरीद कर मार्केट में व्यवस्थित रुप से बेचने का ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है जहां एक नामचीन कबाड़ी ने चोरी का ट्रक खरीद कर उसे टुकड़े-टुकड़े कर बेच दिया यहां तक तो यह बात सामानय लगती है पर ट्विस्ट यहां पर आता है वह ट्रक मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के भतीजे का था जो हाल ही में चोरी हुआ था
जबलपुर का यह नाम चेंज कबाड़ी फरार बताया जा रहा है पुलिस की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है सागर के बहरिया थाना प्रभारी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि 16 जुलाई को महेंद्र ठाकुर का ट्रक उनके थाना क्षेत्र से चोरी हो गया था. महेंद्र सिंह गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे हैं सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक ट्रक चोरी होने में शामिल आरोपियों को दबोचने के बाद पुलिस जबलपुर शहर के आधारताल थाना अंतर्गत रद्दी चौकी के चर्चित कबाड़ी के यहां पहुंची. जो किसी भी चोरी के माल को खुर्दबुर्द करने के मामले में शातिर बताया जाता है . कहां जाता है कि वह चर्चित कबाड़ी तो पुलिस के हत्थे नहीं आया पर उसके पांच-छह सहयोगी गिरफ्त में आ गए कबाड़ी ने ट्रक को काटकर सारे पार्ट अलग-अलग कर बेच दिए हैं तबसे पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
Wednesday, 20 September 2017
Home
Unlabelled
जबलपुर के कबाड़ियों की करामात गृहमंत्री के भतीजे का ट्रक चोरी कर काट कर बेच दिया
जबलपुर के कबाड़ियों की करामात गृहमंत्री के भतीजे का ट्रक चोरी कर काट कर बेच दिया
Share This
About Unknown
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Jabalpur Awaaz is a weekly news paper. we are published current news related our Country, World,society, politics, Crime and other issues.
No comments:
Post a Comment