दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके! - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 17 September 2017

दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके!

अली फजल ने फाइनली अपने और एक्ट्रेस रिचा चड्ढा के साथ रिश्ते की खबरों पर मुहर लगा दी है. पिछले काफी समय से दोनों का नाम जोड़ा जा रहा था. दोनों की डेटिंग की खबरें जोरों पर थीं.

अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अली ने लिखा, मेरी पंसदीदा तस्वीरों में से एक, है तो है.

शेयर की गई ये फोटो एक क्यूट सेल्फी है. अली ने सीधे-सीधे कुछ नहीं लिखा. लेकिन इशारा देकर ये सीन कुछ-कुछ साफ कर दिया है.
कुछ दिनों पहले दोनों साथ में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में साथ नजर आए थे. वहां से ऋचा ने एक तस्वीर भी शेयर की थी. बता दें कि दोनों की दोस्ती की शुरुआत फिल्म 'फुकरे' के सेट से हुई. अब जल्द ये दोनों सितारे फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' में नजर आने वाले हैं.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status