जीएसटी लागू हुआ तो सिर्फ 38 रुपये में मिलेगा पेट्रोल - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 17 September 2017

जीएसटी लागू हुआ तो सिर्फ 38 रुपये में मिलेगा पेट्रोल

फिलहाल देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले तीन साल के उच्चतम स्तर पर हैं, जिसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार आलोचना झेल रही है। हालांकि पेट्रोल और डीजल पर भी यदि जीएसटी लागू कर दिया जाए तो स्थितियां खासी बदल सकती हैं। बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव के साथ ही जीएसटी लागू किए जाने की भी वकालत की थी।
शनिवार को मुंबई में पेट्रोल देश में सबसे अधिक 79.59 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। इसके अलावा दिल्ली में 70.48, कोलकाता में 73.22 और चेन्नै में 73.06 रुपये लीटर में बिक रहा है। वहीं, मुंबई में डीजल सबसे अधिक 62.50 रुपये में बिक रहा है। देश सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑइल के मुताबिक दिल्ली में डीलर सिर्फ 30.45 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल खरीद रहे हैं। इसके बाद इसमें 21.48 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती है और 3.57 रुपये प्रति लीटर डीलर कमिशन लिया जाता है। इसके बाद 27 फीसदी की दर से इस पर वैट (14.98 रुपये) लगता है। इस तरह कुल कीमत 70.48 रुपये हो जाती है। वैट राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है। यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भिन्न होती हैं।

यदि GST लागू हो जाए?

मान लीजिए पेट्रोल पर 12 पर्सेंट जीएसटी लगता है तो वैट और एक्साइज ड्यूटी समाप्त हो जाएंगे और डीलर कमिशन लगाने के बाद भी राजधानी में करीब 38 रुपये प्रति लीटर में पेट्रोल की बिक्री होगी। यही नहीं पेट्रोल पर जीएसटी 18 फीसदी भी कर दिया जाए तो यह कीमत 40 रुपये के करीब ही होगी। जीएसटी के अधिकतम स्लैब 28 पर्सेंट को यदि पेट्रोल पर लागू किया जाए तब भी कीमत 44 रुपये के करीब होगी, जो मौजूदा रेट से बहुत कम होगा।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status