अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के उनके समकक्ष शिंजो आबे बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना के शिलान्यास के सिलसिले में बुधवार से 2 दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे और इस दौरान दोनों नेता करीब 8 किलोमीटर लंबे एक भव्य रोड शो के बाद महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम तक पहुंचेंगे।
अहमदाबाद के सरदार बल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर दोपहर बाद करीब 3.30 बजे मोदी आबे की अगवानी करेंगे। उनके रोड शो का विवरण हालांकि दोनों नेताओं के कार्यक्रम के आधिकारिक विवरण में शामिल नहीं किया गया है पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस रोड शो के दौरान उनका काफिला साबरमती रिवरफ्रंट के समांतर बनी सड़क से भी गुजरेगा।
मुम्बई अहमदाबाद हाईस्पीड रेल यानी बुलेट ट्रेन परियोजना में तकरीबन 4,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 20 हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिलेगा जबकि निर्माण कार्य में भी 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार हासिल होगा। इससे जापान के सहयोग से निर्मित हो रहे दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक गलियारे (डी.एम.आई. सी.) में निवेश एवं औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में अच्छी-खासी तेजी आने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment