जयपुर के कई हिस्सों में कर्फ्यू, एक की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल - JBP AWAAZ

Breaking

Saturday, 9 September 2017

जयपुर के कई हिस्सों में कर्फ्यू, एक की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान की राजधानी जयपुर का रामगंज थाना इलाके में शुक्रवार रात पुलिस द्वारा एक दंपति की पिटाई के बाद तनाव हो गया. इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. इसमें एक सिपाही की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल है . वहीं, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.

क्षेत्रीय लोगों के बवाल को देखते हुए चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दी गई है. वहीं, पूरे जयपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.
बता दें कि तनाव बढ़ता देख कर पुलिस को अतिरिक्त फोर्स मंगवाना पड़ा. इसी बीच भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. इस दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग की सूचना भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक युवक के मारे जाने की बात कही जा रही है. हालांकि इस वायरल सूचना की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
5 दमकल मौके पर, आग पर काबूरामगंज में वाहनों काे आग के हवाले की खबर के तुरंत बाद वहां दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच गई. जल्द ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया लेकिन तब तक वाहन जलकर खाक हो चुके थे. वहीं पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति की अपील की.
उग्र भीड़ को हटानेे के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ेथाने का घेराव करने के बाद उग्र भीड़ ने आगजनी और पथराव शुरू कर दिया तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में भीड़ को वहां से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा लेकिन तब तक पुलिस के कई जवान पत्थरबाजों के हाथों जख्मी हो चुके थे.

आमजन से अपील है कि वे शांति बनाए रखें. मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी. यदि पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसपर भी उचित कार्रवाई होगी. लेकिन गुस्से में गलत कदम नहीं उठाएं.
— संजय अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर, जयपुर

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status