गुजरात में राहुल गांधी की गाड़ी पर हुई हमले का मुद्दा संसद में उठने के बाद मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसका जवाब दिया है। उनका कहना है कि राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी को बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी ने बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठने से मना कर दिया था।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा है कि उन्होंने लगातार मापदंड़ों का उल्लंघन किया और बार बार उतर कर गाड़ी से वह लोगों से मिल रहे थे। राहुल गांधी के काफिले पर पत्थरबाजी करने के मामले में लगातार बीजेपी और आरएसएस को कांग्रेस अपने निशाने पर ले रही है। राहुल गांधी ने उनके काफिले पर हुए हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया है कि वह बीजेपी और संघ की ताकत से डरने वाले नहीं हैं और वह लोगों की आवाज को हर बार उठाते रहेंगे। आपको बता दें कि राहुल गांधी पर हमला करने पर पुलिस ने बीजेपी नेता जायेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
वही राजनाथ सिंह का कहना है कि राहुल गांधी 6 बार विदेश दौरे के लिए जा चुके हैं। अपने विदेश दौरों के दौरान वह 72 दिनों तक बाहर रहे। इस दौरान उन्होंने एसपीजी की सुरक्षा नहीं ली। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा है कि वह देश के अनमोल धरोहर हैं। उन्होंने कहा है कि विदेशी दौरों पर राहुल गांधी सुरक्षा को साथ नहीं लेकर जाते हैं।
No comments:
Post a Comment