घाटी में इन दिनों हालात बेहद ही संवेदनशील बने हुए हैं। आए दिन यहां पर आतंकी घाटी का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। लेकिन हर बार सुरक्षाबल आतंकियों के मनसूबे को परवान नहीं चढ़ने देते। इसी कड़ी में एक बार फिर से सुरक्षाबलों ने आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन जानकारी है कि अभी भी आतंकी यहां पर छिपे हुए हैं। इसलिए सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन जारी रखा हुआ है।
आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ पुलवामा जिले में हुई है। स्थिति को देखते हुए यहां पर इंटरनेट सेवा बंद कर रखी है। जानकारी है कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। आतंकी त्राल के गुलाब बाग में छिपे हुए है। जानकारी मिलने के साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन चला दिया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा तो आतंकी घबरा गए और उन्होंने गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी का कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी जाकिर मूसा के कोर ग्रुप में शामिल बताए जा रहे हैं। मारे गए आंतकियों में से दो की पहचान कर ली गई है। तीन में से दो आतंकी जाहिद और इसहाक के रूप में हुई है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि आतंकी संगठन अलकायदा इन दिनों घाटी में अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश में है। इस संगठन ने गजवा ए हिंद नाम का एक आतंकी संगठन बनाने का ऐलान भी किया था। इन दिनों आए दिन आतंकी घटनाएं हो रही है। आतंकी आए दिन घाटी का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। फिलहाल सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन को अभी भी चला रखा है।
No comments:
Post a Comment