अब रेलवे टिकट की बुकिंग पर मिलेगा 50 रुपए कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 15 June 2017

अब रेलवे टिकट की बुकिंग पर मिलेगा 50 रुपए कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

आईआरसीटीसी ऑनलाइन बुकिंग पर नया ऑफर दे रहा है. अब यात्रियों को टिकट बुक कराने पर 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए उन्हें एमवीजा पेमेंट प्रकिया से टिकट बुक कराना होगा. यात्रियों को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और उसके बाद स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट करनी होगी. पेमेंट करते ही 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को एमवीजा से अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड को लिंक करना होगा. इसके बाद यात्रियों को आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर  एमवीजा कोड व क्यूआर कोड को स्कैन करके टिकट भुगतान करने की सुविधा मिल जाएगी.
कब तक मिलेगा कैशबैक
आईआरसीटीसी प्रमोशनल ऑफर के तहत यह पेशकश कर रहा है. यात्रियों को यह ऑफर 4 सितंबर तक ही मिलेगा.
 
क्या है एमवीजाएमवीजा एक एप्लीकेशन है. यह आपको क्यूआर कोड के जरिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा देती है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status