लंदन: आग की वजह से 27 मंजिला बिल्डिंग खाक, 40 दमकल की गाड़ियां मौके पर - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 14 June 2017

लंदन: आग की वजह से 27 मंजिला बिल्डिंग खाक, 40 दमकल की गाड़ियां मौके पर

लंदन की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। 27 मंजीला बिल्डिंग में आग इस कदर लगी है कि करीब 40 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक दो लोगों को नुकसान पहुंचा है, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि 127 फ्लैट्स बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर  स्थानीय समय अनुसार सुबह करीब 1.16 बजे आग लगी थी। हालात ये हो गए हैं कि पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई है। 1974 से बनीं इस बिल्डिंग में बचाव कार्य जारी है और  दमकल कर्मी आग को बुझाने की हर कोशिश कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status