चुनाव में मुझे आर्थिक मदद देने को तैयार है केंद्र सरकारः इरोम शर्मीला - JBP AWAAZ

Breaking

Monday 13 February 2017

चुनाव में मुझे आर्थिक मदद देने को तैयार है केंद्र सरकारः इरोम शर्मीला

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपने आपको मजबूत करने में लगी हुई हैं। मणिपुर जहां सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है वहीं सीएम ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वालीं इरोम शर्मीला अब केंद्र सरकार की तरफ झुकती नजर आ रही हैं। सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इरोम ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें चुनाव में समर्थन की बात कही गई है।
संवाददाता सम्मेलन में इरोम ने कहा है कि अपना व्रत तोड़ने के कुछ ही दिनों बाद मैंने केंद्र सरकार से मुलाकात की, जहां पर लोगों ने मुझे बताया कि चुनाव में लड़ने के लिए मौजूदा स्थिति को देखते हुए काफी सारे पैसों की जरुरत होगी। इरोम ने कहा कि मुझे बताया गया है कि अनुमानन चुनाव में 36 से 40 करोड़ तक का खर्च आएगा। अगर मैं पैसों का इंतजाम कर पाती हूं तो सही है वरना केंद्र सरकार चुनाव में मेरी मदद करने को तैयार हैं।
इरोम के इस बयान के कई सारे मायने निकाले जा सकते हैं, जहां एक तरफ बीजेपी मणिपुर में हल्की दिख रही थी, ऐसे में अगर इरोम भाजपा का दामन संभालती हैं तो यह मणिपुर चुनाव के दिशा और दशा दोनों को बदल सकती है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status