लखीमपुर खीरी: यूपी में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब सूबे की जंग जीतने के लिए बड़े-बड़े दावों का दौर शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर तिखा हमला किया. मोदी ने लखीमपुर खीरी में कहा कि मतदान के बाद ये तय हो गया कि कितने ही गठबंधन कर लो, पाप धुलने वाले नहीं हैं.
मोदी ने कहा, “अखिलेश यादव सरकार उत्तर प्रदेश का विकास करने की जगह गठबंधन करने में लगी है.”
जनता से बदलाव की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारें देखी हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता का भला अभी तक नहीं हुआ है. मोदी ने यूपी की जनता के भला के लिए बीजेपी को वोट करने की अपील की.
मोदी ने अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए कि यहां काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, यूपी में गुंडागर्दी चल रही है, जेलों से गैंग चल रहे हैं.
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, सपा कुर्सी के मोह में राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जी को अपमानित कर कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गई है.
No comments:
Post a Comment