भाजपा शासनकाल में विकास ठप : मुंडे - JBP AWAAZ

Breaking

Monday 13 February 2017

भाजपा शासनकाल में विकास ठप : मुंडे

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने राज्य सरकार को सभी मोर्चाें पर विफल ठहराते हुए आरोप लगाया है कि पिछले ढाई वर्षाें के दौरान इस जिला समेत पूरे राज्य में विकास पूरी तरह ठप हो गया है। मुंडे ने विकास नहीं होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला । चुनाव प्रचार के लिए यहां आए मुंडे ने इस क्रम में अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे का नाम भी लिया ।
उन्होंने कहा कि इस जिले से पांच विधायकों, सांसदों और राज्य और केंद्र में कैबिनेट मंत्रियों के रहते हुए अब तक इस जिले में विकास का कोई काम नहीं हुआ । गत तीन वर्षाें के दौरान गंभीर सूखे की समस्या से जूझ रहे जिले के हालात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गई और न ही उन्हें बीमा के दावे दिए गए । उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव में मतदाता अपने मतों के जरिए सरकार को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन के कारण बैजनाथ चीनी कारखाना ऋण के जाल में उलझा हुआ है और कर्मचारियों के 10 माह का वेतन बकाया है । उन्होंने दावा किया कि इस बार जिला परिषद पर एनसीपी का कब्जा होगा ।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status