नई दिल्ली। 14 फरवरी को होनेवाले एरो इंडिया शो में भारत अपने नए रडार सिस्टम की ताकत दिखाएगा। बताया जाता है कि यह रडार सिस्टम नई तकनीक से बनी है जो आसामानी सीमा पर नजर रखेगा। यह सीमा में घुसनेवाले दुश्मन के विमान, ड्रोन और मिसाइल को नाकाम कर देगा।
इस सिस्टम को आई इन स्काई नाम दिया गया है। नए विमानों को एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम से लैस किया जाएगा। जिसे एरो इंडिया शो के दौरान भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा। यह एयर शो बैंगलुरु में 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच होगा। रडार सिस्टम के उपकर डीआरडीओ द्वारा तैयार किया गया है। इस रडार सिस्टम से भारत टॉप 5 रडार सिस्टम वाले देशों की सूची में शामिल हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment