सम्मानजनक ढंग से मिले महिलाओं को आरक्षण : सुमित्रा - JBP AWAAZ

Sunday, 12 February 2017

demo-image

सम्मानजनक ढंग से मिले महिलाओं को आरक्षण : सुमित्रा

sumitra-99
लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद एवं विधान सभाओं में महिलाओं का आरक्षण को वक्त की जरूरत बताते हुए आज कहा कि यह आरक्षण उन्हें सम्माजनक ढंग से मिलना चाहिए। महाजन ने यहां आयोजित तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय महिला संसद’के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा” हम सब संसद एवं विधान सभाओं में महिलाओं को 33प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के पक्ष में हैं लेकिन यह आरक्षण उन्हें पुरुषों के उपकार के तौर पर नहीं बल्कि सम्मानजनक तरीके से मिलना चाहिए।” देश -विदेश की करीब 22हजार महिलाओं को संबोधित करते हुए महाजन ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए महिलाओं को आरक्षण मिलना आवश्यक है। यदि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में महिलाओं की संख्या अधिक होती है तो शासन की गुणवत्ता अच्छी होती है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status

Contact Form

Name

Email *

Message *