उत्तराखण्ड की सरकार 12 मार्च को हो जाएगी भूतपूर्व : पीएम - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday 12 February 2017

उत्तराखण्ड की सरकार 12 मार्च को हो जाएगी भूतपूर्व : पीएम

श्रीनगर (गढ़वाल)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत को घेरते हुए कहा कि राज्य को बर्बाद करने वाली कांग्रेस सरकार अब 12 मार्च को भूतपूर्व हो जाएगी। रविवार को उत्तराखण्ड के गढ़वाल के श्रीनगर में एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली में जनता का अभिवादन किया। इसके बाद भारत माता के जय के नारे से अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने कहा कि श्रीनगर की जनता इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आई है| मैं श्रीनगर की जनता को नमन करता हूँ|
 मैं श्रीनगर की धरती पर आकर गदगद हो गया हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव का माहौल तेजी से आगे बढ़ रहा है| आज 12 फरवरी है जबकि 12 मार्च को यह सरकार भूतपूर्व हो जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछा कि पांच साल में उत्तराखण्ड के कितने गांव खाली हो गये इसकी तो जानकारी आपको देनी ही पड़ेगी। पीएम ने राज्य के विकास में हरीश रावत को बाधक बताते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि उत्तराखंड के किसी जवान को रोजगार के लिए प्रदेश छोड़कर बाहर जाना पड़े। 
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के दिल में इस राज्य के प्रति लगाव न हो क्या वह आप लोगों का भला कर सकता है। यही हाल यहां की कांग्रेस सरकार की है। पीएम ने कहा कि केन्द्र प्रदेश के विकास के लिए आतुर है। यही कारण है कि 12 हजार करोड़ रुपयों की लागत से चारधाम के रोड बनाने का काम शुरू कर दिया है जिससे यहां के लोगों रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब चारधाम और बद्रीनाथ के कपाट बंद हो जाते हैं तो यहां की सरकार विज्ञापन देती है| लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि कपाट बंद होने पर प्रदेश सरकार विज्ञापन क्यों देती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने में तुली हुई है| उन्होंने कहा कि यूपी के साथ-साथ उत्तराखण्ड में कांग्रेस-सपा का पर्दे के पीछे से खेल जारी है लेकिन जनता इसे सफल नहीं होने देगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने को पहुंचे थे।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status