लखनऊ : यूपी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने आज अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी टिकट दिया गया है. वह लखनऊ कैट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, इस लिस्ट में यूपी कैबिनेट में मंत्री अभिषेक मिश्रा को लखनऊ उत्तरी से टिकट मिला है.
11 फरवरी से होगा चुनाव
लेकिन, अखिलेश के पूर्व मंत्री और मुलायम की करीबी शादाब फातिमा और बाहुबली नेता विजय मिश्रा का टिकट काट दिया गया है. बता दें कि यूपी में 11 फरवरी ये सात चरणों में कुल 403 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 11 मार्च तक आएंगे.
सपा के अलावा बीजेपी, कांग्रेस और बसपा भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुके हैं. वहीं, इस बार यूपी चुनावों में सपा और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
No comments:
Post a Comment