नई दिल्ली- जल्लीकट्टू के आयोजन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश को मंजूरी देने के एक दिन बाद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सांसदों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। लोकसभा के उपाध्यक्ष एम.थंबीदुरई ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने राष्ट्रपति से तमिलनाडु में जल्द से जल्द जल्लीकट्टू का आयोजन कराने का अनुरोध किया।”
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगामी एक से दो दिनों के भीतर जल्लीकट्टू का आयोजन किया जाएगा।
थंबीदुरई ने कहा, “हमें अच्छी खबर मिलने जा रही है। जल्द ही एक अध्यादेश आएगा। हम एक या दो दिनों के भीतर जल्लीकट्टू का आयोजन करेंगे।”
एआईएडीएमके नेता ने कहा कि वह इस बात से आश्वस्त हैं कि ‘तमिलनाडु संस्कृति की सुरक्षा होगी।’
सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2014 में जल्लीकट्टू पर रोक लगा दी थी। जल्लीकट्टू के समर्थन में तमिलनाडु में व्यापक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment