जेएनयू की 21 वर्षीय छात्रा के साथ दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में दो अफगान नागरिकों ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। छात्रा अपने अफगानी दोस्त के घर पार्टी करने पहुंची थी, वहीं उसके साथ पहले से मौजूद अन्य दोस्तों ने शराब के नशे में जोर जबरदस्ती किया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता जेएनयू में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। हौज खास के एक पब में पिछले हफ्ते ही उसकी अफगान नागरिक तवाब अहमद उर्फ सलीम से मुलाकात हुई और दोस्ती हो गई. सलीम के बारे में पुलिस को पता चला है कि वह अपने दोस्त सुलेमान अहमदी के साथ शरणार्थियों के संरा उच्चायुक्त के कार्ड पर भारत में रह रहा है। उसने पीड़िता को अपने घर ग्रीन पार्क में पार्टी करने के लिए बुलाया था।
अधिकारी ने कहा, ‘जब वह अपनी दोस्त के साथ सलीम के घर पहुंची तो वहां उसके तीन दोस्त सुलेमान, सिद्धार्थ और प्रत्यूशा मौजूद थे। पीड़िता अपनी दोस्त को जेएनयू पहुंचाकर वापस सलीम के घर आ गई जहां उन लोगों ने शराब पी।’ उन्होंने बताया कि जब पीड़िता सुबह में जगी तो उसने देखा कि सुलेमान उससे जबरदस्ती कर रहा है। पीड़िता को महसूस हुआ कि सलीम और सुलेमान ने बेहोशी की अवस्था में उसका यौन उत्पीड़न किया है।
पीड़िता वापस जेएनयू हॉस्टल पहुंची जहां उसने इस घटना के बारे में अपनी दो दोस्तों को बताया जो उसे तत्काल पुलिस थाने ले गई। पीड़िता को निकट के अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया। पीड़िता की शिकायत पर सफदरजंग एंक्लेव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सलीम और सुलेमान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment