ट्रम्प का घर खरीदने के लिए लगने लगी कीमत - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 18 January 2017

ट्रम्प का घर खरीदने के लिए लगने लगी कीमत

न्यूयॉर्क- अगले कुछ दिनों में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने वाले हैं। इस बीच, अमेरिका के क्वींस में वह मकान नीलाम होने वाला है जहां से ट्रंप के बचपन की यादें जुड़ी हैं। मकान बेचने वालों को उम्मीद है कि ट्रंप का नाम जुड़े होने से इसकी कीमत बहुत ज्यादा मिलेगी।
इस मकान का निर्माण ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने कराया था और इस मकान में ट्रंप चार साल की उम्र तक रहे थे इस मकान को पैरामाउंट रियालिटी यूएसए नामक कंपनी की ओर से नीलाम किया जा रहा है। पैरामाउंट की पदाधिकारी मीशा हैगानी ने कहा, यह अद्भुत है और इसकी बहुत कीमत है जो किसी दूसरी रियल स्टेट संपत्ति से ज्यादा है।
पिछले साल माइकल डेविस नामक व्यक्ति ने इस मकान को करीब 14 लाख डॉलर में खरीदा था। पैरामाउंट उनकी तरफ से ही इसकी नीलामी करने जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status