तो ये अभिनेत्री अंडरवाटर फैशन शो चाहती है करना - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 22 January 2017

तो ये अभिनेत्री अंडरवाटर फैशन शो चाहती है करना

मुंबई.  लक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2017 में डिजाइनर मोनिषा जयसिंह के लिए शो स्टॉपर बनने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह किसी दिन अंडरवाटर फैशन शो करना पसंद करेंगी। सोनाक्षी ने कहा, “ऐसा बहुत कुछ है, जिसे मुझे हासिल करना है, जहां तक रैंप पर चलने का सवाल है तो मुझे तैरना बहुत पसंद है, इसलिए क्यों न एक अंडरवाटर फैशन शो किया जाए।”
शो अरब सागर की पृष्ठभूमि में अंतर्राष्ट्रीय लग्जरी क्रूज कोस्टा पर आयोजित किया गया था। ऑफशोल्डर नारंगी रंग के गाउन में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेत्री ने कहा कि इस गाउन को पहनकर क्रूज पर रैंप वॉक करने में उन्हें कोई मुश्किल नहीं हुई।
सोनाक्षी ने हाल ही में संपन्न हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में अपने डांस से समां बांध दिया था। अपने पिता व दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने से सोनाक्षी बेहद खुश हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status