जानिए बजट पेश होने से पहले क्यों खिलाया जाता है हलवा…? - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 24 January 2017

जानिए बजट पेश होने से पहले क्यों खिलाया जाता है हलवा…?

नई दिल्ली। साल 2017 का बजट 1 फरवरी को पेश होना है और इसके लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बजट पेशगी से पहले हर साल नार्थ ब्लॉक में एक खास रस्म की अदाएगी की जाती है जिसे ‘हलवा रस्म’ कहते है जिसे 19 जनवरी को पूरा कर लिया गया। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर बजट से पहले हर साल हलवा रस्म क्यों मनाई जाती है और इसके पीछे की क्या वजह है?
हलवा रस्म की खासियत:-
दरअसल वित्त मंत्री बजट के दौरान जिन दस्वावेजों को पढ़ते हैं उसकी प्रिटिंग दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में होती है जिसके पहले हलवा की रस्म मनाई जाती है। इस रस्म में एक बड़ी कढ़ाई में हलवा बनाया जाता है जिसे मंत्रालय के सभी कर्मचारियों के बीच बांटा जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि हलवा रस्म के बाद बजट प्रिटिंग से जुड़ी सभी कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे मंत्रालय में ही रहना पड़ता है। यहां तक की उनके मोबाइल फोन, ई मेल और घर से संपर्क साधने की अनुमति भी नहीं होती है ताकि बजट की गोपनीयता बरकरार रहे। हालांकि इस पूरी प्रकिया के चलते बजट से जुड़े सिर्फ आलाधिकारी ही अपने घर जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status