ट्रंप की वीजा कटौती देश में आईटी कंपनियों के लिए बनेगी वरदान - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 10 January 2017

ट्रंप की वीजा कटौती देश में आईटी कंपनियों के लिए बनेगी वरदान

अमेरिकी एच-1बी वीजा में कटौती भारतीय आईटी कंपनियों के लिए वरदान साबित हो सकती है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीजा कटौती से प्रतिभाशाली आईटी पेशेवर भारत लौटेंगे। इससे भारतीय आईटी क्षेत्र तेजी से तरक्की करेगा।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एच-1बी वीजा में कटौती करके भारतीय पेशेवरों को रोकने की तैयारी कर रहे हैं ताकि ये नौकरियां अमेरिकियों को मिल सकें। पर अमेरिकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक, भारत में ढेरों अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इन पेशेवरों का इंतजार कर रही हैं। वहीं इन पेशेवरों से सस्ता श्रम करा रही अमेरिकी कंपनियों को झटका लगेगा।
दूसरी तरफ, हैदराबाद और बेंगलुरु की आईटी कंपनियों का मानना है कि वे अमेरिकी सिलिकॉन वैली को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। लिहाजा एच-1 बी वीजा में कटौती या इस पर पाबंदी की स्थिति में भारतीय अमेरिकी आईटी पेशवरों के लिए स्वदेश में ही ढेरों नौकरियां होंगी।
अमेरिकी मीडिया से बातचीत में, 25 साल की मधु वदलामणि और उनके पति 29 साल के रेवांथ ने बताया कि छात्र वीजा पर पढ़ाई करने के बाद वे अमेरिका के ओरलैंडो में नौकरी कर रहे थे। अब आगे एच-1 बी वीजा मिला तो ठीक वरना भारत में भी कई कंपनियां अच्छी नौकरियां दे रही हैं।
हैदराबाद के आईटी पेशेवरों का भी मानना है कि अमेरिका से लौटे प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं के दम पर वे सिलिकॉन वैली को टक्कर देने को तैयार हैं। उबर इंडिया के प्रमुख अमित जैन कहते हैं, भारत में ढेरों अमेरिकी कंपनियों की मौजूदगी और बढ़ते स्टार्टअप के चलते आईटी पेशेवरों को यहां वह सब कुछ मिलेगा, जिसके लिए वे अमेरिका जाते थे।
प्रतिभा की खान
01 लाख के करीब अति कुशल कर्मचारियों को अमेरिका हर साल एच-1 बी वीजा देता है
65 हजार से ज्यादा पेशेवर भारत से हर साल अमेरिका जाते हैं
20हजार भारतीय छात्र अमेरिकी यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा ले रहे
इस लिए बढ़ा विश्वास-
- एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फेसबुक, अमेजन, डेल, उबर समेत कई आईटी कंपनियों के बड़े दफ्तर खुल चुके हैं हैदराबाद में
- देश में अब आईटी क्षेत्र में इनोवेशन का माहौल बढ़ रहा है
- आईटी क्षेत्र पिछले साल 10 फीसदी बढ़ा, इस साल भी यही उम्मीद

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status