नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए लगी पार्टीयों की कतार में अब आसाराम की 'ओज्सवी पार्टी' भी आ गई है। सुनने में आया है कि आसाराम का पुत्र नारायण साईं वाराणसी की शिवपुर और गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे।
इस पार्टी की शुरुआत नारायण सांई नें वर्ष 2011 में किया था, लेकिन पहली बार यह पार्टी यूपी और पंजाब चुनाव में उतरेगी। हाल ही में इस पार्टी का वरुणापुल में नए कार्यालय का शुभारंभ हुआ, जहॉ पार्टी के यूपी महासचिव सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी की ओर से 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से पार्टी के उम्मीदवारों के लिए यूपी में टेंट और पंजाब में बांसुरी चुनाव चिन्ह आंवटित है।
वर्ष 2011 में रेप के आरोपित आसाराम और नारायण साईं को सूरत के लाजपोर सेंट्रल जेल में बंद किया गया था, लेकिन अब नारायण साईं नें चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दे दी है
No comments:
Post a Comment