पंजाब चुनाव: बीजेपी ने जारी किया तीन सूत्रीय एजेंडा, आतंकवाद से प्रभावित परिवारों मिलेगा पांच लाख - JBP AWAAZ

Breaking

Sunday, 22 January 2017

पंजाब चुनाव: बीजेपी ने जारी किया तीन सूत्रीय एजेंडा, आतंकवाद से प्रभावित परिवारों मिलेगा पांच लाख

जालंधर: पंजाब विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पंजाब के जालंधर में इस घोषणापत्र को जारी करते हुए तीन सूत्रीय एजेंडा पेश किया.
आईए आपको बताते हैं कि बीजेपी ने घोषणापत्र में क्या कुछ कहा है:-
# अब नीले कार्ड पर गरीबों को हर महीने 2 किलो देसी घी देगी सरकार
# दलित, पिछड़े और गरीब परिवारों को आठ-आठ मरले के प्लॉट दिए जाएंगे. एक मरला 272.25 वर्ग फीट होता है इसतरह करीब 2200 वर्ग फीट की जमीन दी जाएगी
# छोटे किसानों के कर्जे माफ होंगे
# गरीब परिवार की छात्राओं के लिए पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा
# डिजिटल क्रेडिट कार्ड की सहूलत के साथ-साथ किसान आदमन कमीशन का गठन करने की बात कही गई
# 7वें पे कमीशन को लागू करने और रिटायरमेंट उम्र साठ साल के अलावा, आतंकवाद से प्रभावित परिवारों को पांच लाख की मदद की बात भी की गई है.
बीजेपी ने अपने तीन सूत्रीय एजेंडे को जारी किया. जिसमें पहला एजेंडा- चल रही योजनाओं को जारी रखना, दूसरा विकास की रफ्तार तेज रखना और तीसरा नई संस्थाओं का गठन करके खास समस्याओं से पंजाब के लोगों को राहत देना है.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status