ऋषिकेश : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड के ऋषिकेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. राहुल ने कहा कि अब तो आगे से राम-लीला में राम जी पीएम मोदी का मास्क पहनकर आएंगे.
इसके अलावा उन्होंने यहां एक बार फिर यह बात कही है कि कांग्रेस के हाथ का निशान हर धर्म में दिखाई देता है. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कहा था कि भगवान शिव, गुरुनानक, महावीर, हजरत अली और बुद्ध सभी के फोटो में कांग्रेस का चिन्ह है.
उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से किए शिकायत में कहा था कि राहुल गांधी ने कथित तौर पर धर्म के नाम वोट मांगे हैं और यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
इसके अलावा राहुल गांधी ने आज बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आती है कि बीजेपी और आरएसएस कांग्रेस को क्यों खत्म करना चाहती है.
उन्होंने कहा, ‘7-8 महीने से मैं रिसर्च कर रहा हूं, यहां तक कि अपनी पार्टी के बारे में गूगल पर सर्च भी किया, लेकिन समझ नहीं पाया कि क्यों BJP-RSS हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.’
राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी के फैसले से एक मिनट में इतने बड़े संस्थान (RBI) की हत्या कर दी है.
और क्या कहा राहुल गांधी ने-
– जिसने तिरंगे के लिए सीने पे 3 गोली खाईं, उनकी फोटो मोदी जी ने हटा दी
– चरखा गरीब का खून पसीना है. एक तरफ मोदी जी चरखे के साथ फोटो लेते हैं, लेकिन दिन भर 50 उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं.
– आजादी के बाद 52 साल तक नागपुर के RSS हेडक्वॉर्टर में तिरंगा नहीं था. वो भगवा झंडे को सेल्यूट करते थे, तिरंगे को नहीं.
– ये देश शेरों का देश है, इसके खिलाफ नहीं हो सकता है कोई भी खड़ा.
– मोदी जी को तपस्या करनी होगी, पद्मासन लगाना होगा, दुनिया को दिखना चाहिए कि हमारे PM ने तपस्या की है और वो योगा के ऐंबैसडर हैं.
No comments:
Post a Comment