सैंडल में 28Kg सोना छिपाकर ले जा रहे 8 तस्कर हावड़ा से गिरफ्तार - JBP AWAAZ

Breaking

Friday, 20 January 2017

सैंडल में 28Kg सोना छिपाकर ले जा रहे 8 तस्कर हावड़ा से गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने हावड़ा रेलवे स्टेशन से 8 सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर सैंडल के अंदर सोना छिपाकर ले जा रहे थे तभी राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने इन्हें धर दबोचा. 
बरामद सोने का वजन 28 किलोग्राम है जिसकी कीमत करीब 8.3 करोड़ रुपये है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनके गिरोह की तलाश में जुट गई है. नोटबंदी के बाद से ही लगातार पैसों और सोने की बरामदगी हो रही है.
इससे पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से दिल्ली आ रहे 6 यात्रियों के पास से 16 किलो का सोना बरामद किया गया है. ये सभी लोग बच्चों के डायपर में 16 किलो सोना छुपा कर भारत आए थे, जिन्हें आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status