यूपी विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला टिकट - JBP AWAAZ

Breaking

Tuesday, 24 January 2017

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला टिकट

नई दिल्ली:  
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी की इस सूची में स्वामी प्रसाद मौर्य और सूर्य प्रताप शाही को टिकट दिया गया है। दोनों पडरौना और पथरदेवा से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी ने इसके पहले रविवार को कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें 155 कैंडिडेट्स के नाम थे। इस सूची में बीजेपी नेताओं के 15 रिश्तेदारों और बाहरी लोगों को तवज्जो दी गई और दूसरी पार्टी से आए 30 लोगों को टिकट दिया गया था।
यूपी में सात फेज में वोटिंग होनी है। पहला फेज 11 फरवरी और आखिरी फेज 8 मार्च को होगा। चुनाव के नतीजों का ऐलान 11 मार्च को किया जाएगा। गौरतलब है कि देशभर में 4 हजार 33 विधानसभा सीटें हैं। 
वहीं, यूपी में चुनाव की जोरशोर से तैयारी हो रही है। हाल ही में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हुआ है। सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status