राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (19 जनवरी 2017) - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 19 January 2017

राशिफल : कैसा रहेगा आपका आज का दिन (19 जनवरी 2017)

मेष (Aries): व्यवसायियों के लिए आज का दिन लाभदायी है ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिवार का आनंददायी वातावरण भी आपके मन को प्रफुल्लित रखने में सहायता करेगा। घर में सुखदायी घटना घटेगी।
वृषभ (Taurus): आज बौद्धिक चर्चाओं से दूर रहने की गणेशजी सलाह देते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है। मन में चिंता बनी रहेगी। पेट सम्बंधित रोगों से भी मन चिंतित रहेगा।
मिथुन (Gemini): आज आप में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के बीच में तूतू-मैंमैं होने की भी संभावना है। स्थावर संपत्ति के पात्रों के विषय में सावधानी रखिएगा।
कर्क (Cancer): किसी भी कार्य को अविचारितापूर्वक न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। आपके स्वजनों के साथ हुई भेंट से आनंद मिलेगा। उनसे प्रेमपूर्ण सम्बंधों से आपके आनंद में वृद्धि होगी।
सिंह (Leo): आज बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होने से चर्चा में भाग ले सकते हैं, परंतु वाद-विवाद टालिएगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा।
कन्या (Virgo): आज के दिन आपकी वाणी के प्रभाव से आप ही को लाभ होगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। इससे अन्य लोगों के साथ आपके सम्बन्धों में प्रेम की भी वृद्धि होगी।
तुला (Libra): क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को मृदु बनाए रखने की गणेशजी आपको सलाह देते हैं। वाणी पर संयम रखने से वातावरण को शांत रखने में आप सफल हो सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio): जीवनसाथी प्राप्त होने के लिए आज का दिन शुभ है ऐसा गणेशजी कहते हैं। आय और व्यापार में भी वृद्धि के योग हैं। मित्रों के साथ प्रवास घूमने जा सकते हैं जहां आपका समय काफी आनंदपूर्वक बितेगा।
धनु (Sagittarius): गणेशजी के आशीर्वाद से आज आपकी कार्य की योजनाएं अच्छी तरह से संपन्न होगी। व्यवसायिक रूप से भी सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में वातावरण अनुकूल रहेगा।
मकर (Capricorn): आज विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए संभावनाएं बढ़ सकती है ऐसा गणेशजी कहते हैं। धार्मिक यात्रा से आज आप धर्मिष्ठता की अनुभूती करेंगे।
कुंभ (Aquarius): नए कार्य का प्रारंभ आज न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। स्वास्थ्य संभालने के लिए खान-पान में ध्यान रखिएगा।
मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि दैनिक कार्यों में से बाहर निकल कर आज आप घूमने- फिरने और मनोरंजन के पीछे समय बिताएंगे। स्वजनों तथा मित्रों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status