वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में हरियाणा ने पहली पारी में 258 रन बनाए. जिसके जवाब में झारखंड की टीम ने 345 रनों की पारी खेलकर 87 रनों की बढ़त हासिल की.
दूसरी पारी
दूसरी पारी में हरियाणा ने 262 रन बनाए. जिससे झारखंड को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में झारखंड ने 178 रन बनाकर पहली बार टू्र्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
विराट पारी
झारखंड की ओर से इस मैच की पहली पारी में विराट सिंह ने शतकीय पारी खेलते हुए 107 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजों में पहली पारी में शाहबाज नदीम ने 7 विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में झारखंड से ईशान किशन ने 86 रनों की पारी खेली.
No comments:
Post a Comment