...तो आमिर की फिल्म 'दंगल' को बनने में लगे थे इतने साल - JBP AWAAZ

Breaking

Thursday, 29 December 2016

...तो आमिर की फिल्म 'दंगल' को बनने में लगे थे इतने साल

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने इन दिनों काफी धूम मचाई हुई है। महावीर सिंह फोगाट और उनकी रेसलर बेटियों पर बनी इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी।

लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को बनने में कितना समय लगा था।

हमारी टीम ने जब गीता से यह पूछा कि जब उन्हें पहली बार पता चला था कि आपके परिवार के ऊपर फिल्म बनने जा रही है तो आपका रिएक्शन क्या था, इसपर गीता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया यह 6 साल पुरानी बात है। इस फिल्म को बनने में 6 साल लग गए।

गीता ने बताया कि इस फिल्म को बनने में 6 साल का समय लगा। 2010 में इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी 'पटियाला नेशनल कैंप' में आए थे, जहां उन्होंने बताया कि वह हमारे परिवार के ऊपर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। उस समय बस बात हो कर रह गई। फिर इस सिलसिले में कई बार उनसे मिलना हुआ। पहले हमें यह नहीं पता था कि फिल्म में पापा का रोल कौन निभाएगा। बाद में नितेश ने आमिर खान को स्क्रिप्ट पढ़ाई और आमिर को स्क्रिप्ट पसंद भी आ गई। इस तरह फिल्म को बनने में 6 साल लग गए।

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status