लखनऊ : समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच शुक्रवार शाम को पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव को 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है। मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक होते हुए कहा कि मैनें अखिलेश को सीएम बनाया और वो प्रोफेसर साहब के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ गुटबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए राम गोपाल पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए ये सब ड्रामा कर रहे हैं। मुलायम सिंह ने बर्खास्तगी पर कहा कि उन दोनों ने पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता वाला कार्य किया था, इसलिए पार्टी से उन्हें 6 साल के लिए बर्खास्त किया है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा लक्ष्य किसी को सजा देना नहीं, खून पसीने से बनाई गई पार्टी को बचाना है।
वहीं मुलायम सिंह ने राम गोपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सम्मेलन बुलाने का कोई हक नहीं है।
No comments:
Post a Comment