'स्पेशल 26' की तर्ज पर हैदराबाद में 40 किलो सोने की लूट - JBP AWAAZ

Breaking

Wednesday, 28 December 2016

'स्पेशल 26' की तर्ज पर हैदराबाद में 40 किलो सोने की लूट

यूं तो आपने फिल्मी स्टाइल में लूट की कई कहानी पढ़ी या देखी होंगी, लेकिन यह लूट की वारदात बेहद दिलचस्प है. हैदराबाद में मुथूट फाइनेंस ब्रांच के दफ्तर में कुछ लुटेरे आए और फिल्मी अंदाज में 40 किलो सोना लूट ले गए.

दरअसल, हैदराबाद के आरसी पुरम में मुथूट फाइनेंस ब्रांच का एक दफ्तर है. यहां लुटेरे स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और उन्होंने खुद को सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) का अधिकारी बताया.

इन लोगों के मुत्थुट के कर्मचारियों को अपनी फाइलें और जरूरी दस्तावेज दिखाने को भी कहा. इस दौरान जब तक कुछ कर्मचारी समझ पाते, ये लुटेरे 40 किलो सोने लेकर चलते बने.

अब पुलिस इन शातिर लुटेरों की तलाश में जुट गई है. हालांकि, अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

इससे पहले यूपी के ग्रेटर नोएडा में भी बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर एक सराफा कारोबारी के घर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर बदमाशों ने लाखों की लूटपाट को अंजाम दिया था. असलहों से लैस बदमाशों ने सर्राफा के पूरे परिवार को एक कमरे में बंधकर बनाकर लूटपाट की थी.

पुलिस के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में सराफा कारोबारी राकेश प्रकाश अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके घर सात से आठ लोग पहुंचे. उन लोगों ने पहले तो खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और तलाशी के नाम पर घर के अंदर घुस गए.

घर के अंदर घुसते ही बदमाशों ने सर्राफ के पूरे परिवार को बंधक बना लिया और सभी पर असलहा लगा दिया. इसके बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को घर के एक कमरे में बंद कर दिया.

इसके बाद बदमाशों ने घर से सभी कमरों की तलाशी ली और घर से एक लाख की नकदी और लाखों के जेवरात लूट ले गए. कुछ देर के बाद जब सराफा कारोबारी घर पहुंचे तो उन्हें इस वारदात का पता चला.

No comments:

Post a Comment

Whatsapp status