नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के 21वें उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल ने आज शपथ ली. राज निवास में सुबह 11 बजे उनका शपथग्रहण हुआ. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.
1969 बैच के IAS अधिकारी अनिल बैजल नजीब जंग की जगह ली है. जंग ने हाल ही में निजी वजहों से इस्तीफा दे दिया था. बैजल वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे हैं. 2006 में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. अनिल बैजल डीडीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
ख़ास बात यह है कि अनिल बैजल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का करीबी माना जाता है. दोनों ने उत्तर-पूर्व में साथ साथ काम किया है. अनिल बैजल थिंक टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा पर इस थिंक टैंक की स्थापना अजित डोभाल ने ही की थी.
नौकरशाही में 37 साल का अनुभव रखने वाले अनिल बैजल इससे पहले इंडियन एयरलाइन्स के एमडी, प्रसार भारती के सीईओ और दिल्ली विकास प्राधिकरण के वाईस चेयरमैन समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Jabalpur Awaaz is a weekly news paper. we are published current news related our Country, World,society, politics, Crime and other issues.
No comments:
Post a Comment