बॉलीवुड के क्यूट किड की लिस्ट में अब सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का नाम भी जुड़ गया है. इनाया से मिलने मम्मी करीना के साथ बुआ सोहा के घर तैमूर पहुंचे. तैमूर और इनाया की एक बहुत ही क्यूट फोटो वायरल हो रही है.
सोहा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भतीजे और बेटी की फोटो शेयर की है. इसी के साथ सोहा ने अपनी और करीना की भी एक फोटो शेयर की है जिसमें करीना बिना मेकअप के दिख रही हैं.
इनाया और तैमूर की बच्चों वाली कार में बैठे ये फोटो इनकी अब तक की सबसे क्यूट फोटोज में से एक है. इनाया के जन्म के बाद से ही उन्हें तैमूर की टू कॉपी बताया जा रहा है और ये बात काफी हद तक सच भी है. इन दोनों की इस फोटो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं और फैंस इनके प्यारे अंदाज को पसंद कर रहे हैं.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने इनाया की उनकी जिंदगी में एंट्री को लेकर कहा था कि अब उनकी जिंदगी बिलकुल बदल चुकी है. वे इनाया की बदौलत अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रहे हैं. सितंबर 2017 में बेटी इयाना के पैरंट्स बने सोहा अली खान और कुणाल खेमू अकसर अपनी बेटी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
No comments:
Post a Comment