बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित बस के चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा जिले के अहियापुर के झपहा में हुआ. इस हादासे में जहां 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जिले के एसएसपी विवेक कुमार ने भी 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है. हादसा बस के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ. मरने वाले लोगों में स्कूली बच्चे भी हैं. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
No comments:
Post a Comment