नई दिल्ली। अगर आप भी वोट देने के लिए जा रहे हैं और आप के पास वोटर आईडी कार्ड है लेकिन मतदाता पर्ची नहीं है तो घबराइए मत क्योंकी अब आप अपने फोन से ही अपनी मतदाता पर्ची देख सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने फोन से मात्र एक मैसेज करना होगा और बस समझो मतदाता पर्ची आपके हाथ में। आप मोबाइल से मतदाता पर्ची (Voter's Slip) sms से निन्न प्रकार देख सकते हैं। इसके लिए आपको एक मैसेज ECI <10digit epic no.> को 166 अथवा 51969 पर भेज दे। इसके बाद आपको एक sms प्राप्त होगा जिससे आप अपना मतदाता क्रमांक और मतदान स्थल का नाम जान जाएंगे। इसके बाद आप मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक पासबुक ,फोटोयुक्त परिचय पत्र ,पेंशन प्रपत्र ,आधार कार्ड , मतदाता पर्ची , मनरेगा जॉब कार्ड ,स्वास्थ्य बीमा smart card, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, mp /mla को जारी पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र लेकर मतदान कर सकते हैं। तो देर किस बात की आप भी पता कर ली जीए अपना मतदाता क्रमांक और मदतान स्थल और वोट जरूर डालिए क्योंकी यह आपका अधिकार है।
Saturday, 11 February 2017
अब अपने फोन से प्राप्त करें अपनी मतदाता पर्ची
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Jabalpur Awaaz is a weekly news paper. we are published current news related our Country, World,society, politics, Crime and other issues.
No comments:
Post a Comment